CI ne li Chatraon ki class

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सीआई ने छात्राओं को  यातायात नियमों का  पढ़ाया पाठ*
 तीर्थ नगरी पुष्कर में आज राजकीय बालिका सीनियर स्कूल में सीआई राजेश कुमार मीणा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज बालिकाओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के कोई भी बच्चे गाड़ी नहीं चलाये तथा यातायात नियमों का पालन करें उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है तथा लाल बत्ती हरी बत्ती का पालन करें ।गाड़ी को धीमी गति से चलाएं आज देशभर में जो सड़क दुर्घटना हो रही है इसका प्रमुख कारण शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाना मोबाइल पर बातें करते वाहन  चलाने ओर तेज गति से वाहन चलाने के कारण काफी दुर्घटनाएं हो रही है अतः सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नही करें गाड़ी तेज गति से नही चलाएं और गाड़ी को शराब पीकर नही चलाएं टू व्हिलहर वाहन हेलमेट पहनकर चलाये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  अगर आपके साथ रास्ते में मनचले युवक से छेड़छाड़ करें तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना देवें और आत्मनिर्भर भी बने इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नित्या तहसीलदार पंकज बडगूजर नगरपालिका के पारस जैन सफाई निरीक्षक महेंद्र सहित साला स्टाफ मौजूद थे।